![Swapna Shastra: क्या आपको भी Dreams में दिखते हैं ऐसे घर? जानिए इनके शुभ-अशुभ संकेत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/31/885799-dreams-3.jpg)
Swapna Shastra: क्या आपको भी Dreams में दिखते हैं ऐसे घर? जानिए इनके शुभ-अशुभ संकेत
Zee News
लोग कई तरह के सपने (Dreams) देखते हैं, जो भविष्य में होने वाली विभिन्न शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत देते हैं. आज हम उन सपनों के बारे में जानते हैं, जिनमें घर (House) दिखाई देते हैं.
नई दिल्ली: स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में हर सपने (Dream) से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत के बारे में बताया गया है. इसमें अलग-अलग तरह के घर (Home) देखना भी शामिल है. वैसे तो हर व्यक्ति अपने घर को लेकर खुली आंखों से कई सपने सजाता है लेकिन यदि घर सपने में दिखें तो उसके कई खास मतलब निकलते हैं. घर बनते देखना- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में घर बनते देखना बहुत शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपको कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है या आपको सम्मान-प्रसिद्धी मिलने वाली है. यह धन-लाभ का भी संकेत है.More Related News