Swami Prabhupada की 125वीं जयंती पर स्मारिका जारी, पीएम Narendra Modi ने बताया महान भारत भक्त
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन आंदोलन (ISKCON Temple) के जनक श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी (Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada Ji) 125 वीं जयंती पर बुधवार को स्मारिका का विमोचन किया.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन आंदोलन (ISKCON Temple) के जनक श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी (Srila Bhaktivedanta Swami Prabhupada Ji) 125 वीं जयंती पर बुधवार को स्मारिका का विमोचन किया. इस मौके पर उन्हें स्वामी प्रभुपाद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालकर मानव जाति को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम सब जानते हैं कि प्रभुपाद स्वामी एक अलौकिक कृष्णभक्त तो थे ही, साथ ही वो एक महान भारत भक्त भी थे. उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष किया था.'More Related News