
Swachh Survekshan 2021: बिहार के कई शहरों ने अंडर-10 में बनाई जगह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बोले- और बेहतर करेंगे
ABP News
Swachh Survekshan Award: राष्ट्रीय स्तर पर गंगा टाउन वाले नगर निकाय जिसकी आबादी एक लाख से ज्यादा है, उसमें मुंगेर को दूसरा, पटना को तीसरा और हाजीपुर को 7वां स्थान मिला है.
पटनाः केंद्र सरकार ने वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) के परिणाम जारी किए हैं. भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में बिहार के कई शहरों ने अंडर-10 में जगह बनाई है और कई शहरों की रैंकिंग पूर्व की अपेक्षा बेहतर हुई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के अन्य शहर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर गंगा टाउन वाले नगर निकाय जिसकी आबादी एक लाख से ज्यादा है, उसमें मुंगेर को दूसरा, पटना को तीसरा और हाजीपुर को 7वां स्थान प्राप्त हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर गंगा टाउन वाले नगर निकाय जिसकी आबादी एक लाख से कम है, वैसे शहरों में सोनपुर को चौथा, सुल्तानगंज को 16वां और बख्तियारपुर को 18वां स्थान प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर वैसे राज्य जहां नगर निकायों की संख्या 100 से ज्यादा है, उसमें बिहार को 13वां स्थान प्राप्त हुआ है.