Sussanne Khan को बर्थडे विश करते हुए खास दोस्त Arslan Goni ने कहा 'डार्लिंग', फैंस बोले क्या चल रहा है?
ABP News
Arslan Goni Wish Sussanne Khan: अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को उनके करीबी दोस्त अर्सलन गोनी ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. पिछले कुछ समय से दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है.
Is Arslan Goni Dating Sussanne Khan: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) और अर्सलन गोनी (Arslan Goni) के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुजैन ने 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया, इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त अर्सलन गोनी ने उनके साथ फोटो शेयर किया और जन्मदिन की बधाई दी. सुजैन ने भी इस फोटो पर कमेंट किया है जिसके बाद फैंस भी पूछने लगे कि आखिर चल क्या रहा है?
अर्सलन ने शेयर की सुजैन के साथ फोटो
More Related News