
Suspension of 12 MPs: Rajya Sabha सांसदों के निलंबन के मामले में विपक्ष के साथ कल बैठक करेगा केंद्र, इन पार्टियों को बुलाया गया
ABP News
Suspension of 12 MPs: इस बैठक में केंद्र सरकार ने सीपीआई को नहीं बुलाया है. दरअसल सीपीआई के राज्यसभा में एकलौते सांसद हैं और वो निलंबित हैं. लिहाज़ा उनको नहीं बुलाया गया है.
Suspension of 12 MPs: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र ( Parliament Winter Session) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के 12 निलंबित सांसदों के मामले में केंद्र सरकार ने सोमवार को विपक्षी नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है. केंद्र ने बैठक में केवल उन पार्टियों के नेताओं को बुलाया है, जिनके सांसद निलंबित हैं. बता दें कि कांग्रेस (Congress), टीएमसी (TMC), शिवसेना (Shivsena), सीपीएम (CPM) और सीपीआई (CPI) पार्टी के राज्यसभा के सांसदों को निलंबित किया गया है.
इस बैठक में केंद्र सरकार ने सीपीआई को नहीं बुलाया है. दरअसल सीपीआई के राज्यसभा में एकलौते सांसद हैं और वो निलंबित हैं. लिहाज़ा उनको नहीं बुलाया गया है.