![Sushmita Sen Rohman Shawl Breakup: टूटा 3 साल का रिश्ता, सुष्मिता ने खुद किया कन्फर्म, पोस्ट शेयर कर रोहमन संग रिश्ते को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/1378c698d60c908c19ff29aa1fffa906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sushmita Sen Rohman Shawl Breakup: टूटा 3 साल का रिश्ता, सुष्मिता ने खुद किया कन्फर्म, पोस्ट शेयर कर रोहमन संग रिश्ते को लेकर कही ये बात
ABP News
रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का घर भी छोड़ दिया है. पिछले ढाई साल से सुष्मिता और रोहमन एक साथ एक्ट्रेस के घर पर लिव इन में रह रहे थे.
Sushmita Sen and Rohman Shawl Breakup: आखिरकार जिस तरह की खबरें आ रही थीं वहीं हुआ. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने रोहमन शॉल (Rohman Shawl) संग अपना 3 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया. लेकिन प्यार रहेगा इस बात की गारंटी भी दे दी है. सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम (Sushmita Sen Instagram) पर रोहमन संग एक तस्वीर शेयर कर लिखा – हम दोस्ती से शुरुआत की थी और हम दोस्त रहेंगे. रिश्ता नहीं रहा...प्यार रहेगा. इस पोस्ट से साफ हो गया है कि अब सुष्मिता और रोहमन (Sushmita and Rohman) एक साथ नहीं हैं.
गुरुवार सुबह अचानक इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं. देखते ही देखते मीडिया में ये खबर फैल गई और शाम होते होते खुद सुष्मिता सेन ने इस ब्रेकअप को कन्फर्म कर दिया.