
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत को ट्रिब्यूट देने वाला ये चित्रकार कौन है?
ABP News
मंबई के लालबाग इलाके में सागर एक पेंटिंग शॉप चलाते हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 40-50 बार देखी होगी. सागर ने कहा कि सुशांत एक उम्दा और बड़े कलाकार थे.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स और चाहनेवाले उनके गुजर जाने के एक साल के बाद भी उन्हें तरह-तरह से याद कर रहे हैं. उन्हें आज भी इस बाद यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत अब उनके बीच नहीं हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं सागर कांबली जो सुशांत की मौत से आज भी बहुत दुखी हैं मगर अपनी चित्रकारी के जरिए सुशांत की मौत की पहली बरसी के मौके पर उन्हें याद करना नहीं भूले हैं. सागर मुंबई के लालबाग इलाके में एक पेंटिंग की शॉप चलाते हैं जहां वे न सिर्फ बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों की तस्वीरें कैनवास पर उकेरते हैं बल्कि दुनिया भर में नाम कमानेवाली शख्सियतों को भी अपनी तुलिका से रंग-बिरंगे अंदाज में सजाते हैं. सुशांत के गुजर जाने के एक साल के मौके पर सागर ने सुशांत की एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें उकेरकर उनमें रंग भरे हैं.More Related News