
Sushant Singh Rajput Death: सूत्रों के मुताबिक CBI ने सुशांत सिंह की मौत को हत्या नहीं माना, लेकिन रिपोर्ट पर अंतिम मोहर नहीं लगा पा रही जांच एजेंसी
ABP News
Sushant Singh Rajput death case: सुशांत की मौत को 1 साल बीत चुका है और सीबीआई जांच टीम की रिपोर्ट पिछले 6 महीने से सीबीआई निदेशक की टेबल पर पेंडिंग है. इस दौरान सीबीआई निदेशक तो बदल गए लेकिन निर्णय नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या नहीं माना है.
आखिर वह कौन से कारण है जिनके चलते सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपनी रिपोर्ट पर अंतिम मोहर नहीं लगा पा रही है. सुशांत की मौत को 1 साल बीत चुका है और सीबीआई जांच टीम की रिपोर्ट पिछले 6 महीने से सीबीआई निदेशक की टेबल पर पेंडिंग है. इस दौरान सीबीआई निदेशक तो बदल गए लेकिन निर्णय नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हत्या नहीं माना है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पूरे देश में काफी हो हल्ला मचा था और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सीबीआई ने इस मामले में अपनी विशेष जांच टीम बनाई और मुंबई जाकर महीनों तक मामले की जांच की. इस जांच के दौरान केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री टीम के साथ-साथ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम भी बनाई गई लेकिन इन दोनों ही टीमों ने सूत्रों के मुताबिक अपनी रिपोर्ट में कहा कि सुशांत की मौत हत्या नहीं है.More Related News