
Sushant Singh Rajput: एक्टर की बरसी पर Ankita Lokhande ने शेयर किया वीडियो, लिखा- फिर मिलेंगे चलते-चलते...
ABP News
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को साथ उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे अपने-अपने तरीके से उन्हें याद कर ट्रिब्यूट दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी #SushanthSinghRajput ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को साथ उन्होंने एक भावुक पोस्ट भी लिखा है. अंकिता और सुशांत लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे. हालांकि, बाद में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "14 जून. यह हमारी यात्रा थी. फिर मिलेंगे चलते चलते."More Related News