Sushant Singh Rajput: अधूरे रह गए सुशांत सिंह के ये सपने, मौत से कुछ दिन पहले शेयर की थी लिस्ट, जानिए
ABP News
महज चौंतीस साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं थे बल्कि वो कई दूसरी कलाओं में भी माहिर थे. सुशांत ना सिर्फ सपने देखते थे बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए जी जान लगा देते थे.
बेहतरीन एक्टर सुशांत की अचानक मौत से ना सिर्फ उनके कई सपने अधूरे रह गए बल्कि फैन्स ने एक शानदार एक्टर भी खो दिया जो शायद आगे चलकर फिल्मी दुनिया पर राज कर सकता था. दरअसल सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ऐसे ही कुछ सपनों की एक लिस्ट तैयार की थी. सुशांत की इस टू-डू लिस्ट में 50 टास्क लिखे गए थे. जिसमें उन्होंने वो टास्क तय किए थे जो उन्हें अपनी जिंदगी में आगे करने थे. इस लिस्ट में जहाज उड़ाना सीखने से लेकर पौधे लगाना और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तैयार करना, ऐसी कई अहम बातें थीं. सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की फेहरिस्त में क्या-क्या था. आपको बताते हैं. -हवाई जहाज उड़ाना सीखना है-आयरनमैन ट्रायथलॉन के लिए ट्रेन -बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना है-मोर्स कोड सीखना है-बच्चों को अंतरिक्ष को जानने में मदद करनी है- किसी चैंपियन के साथ टेनिस का मुकाबला -फोर क्लैप पुश-अप करना है-एक हफ्ते के लिए चंद्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि के चार्ट प्रक्षेपवक्र-ब्लू-होल में गोता लगाना है-डबल-स्लिट एक्सपेरिमेंट करना है-1000 पौधे लगाने हैं- अपने कॉलेज डीसीई के हॉस्टल में एक शाम बितानी हैMore Related News