Sushant के दोस्त संदीप और महेश मांजरेकर ने मिलाया हाथ, बनाने जा रहे सावरकर की बायोपिक
Zee News
विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक का निर्देशन करेंगे महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar), निर्माता हैं सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Singh).
नई दिल्ली: फिल्मकार महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक का निर्देशन करेंगे. इसका शीर्षक 'स्वतंत्र वीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) होगा. शुक्रवार को उनकी 138वीं जयंती पर इसकी घोषणा की गई. बायोपिक की शूटिंग लंदन, अंडमान निकोबार और महाराष्ट्र में होगी. फिल्म में शामिल कलाकारों सहित अन्य जानकारियों का अभी खुलासा नहीं किया गया है. वीर सावरकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह हिंदू महासभा के भी सदस्य थे. परियोजना के बारे में बोलते हुए निर्माता अमित बी वाधवानी ने कहा, 'वीर सावरकर भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके बारे में बताया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से, किताब वगैरह में उनका उतना जिक्र नहीं रहने से लोगों को उनके बारे में कम जानकारी है.'More Related News