Suryakumar Yadav काटेंगे Cheteshwar Pujara का टीम इंडिया से पत्ता? खराब फॉर्म के चलते उलटी गिनती शुरू
Zee News
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पारी में बुरी तरह फेल हो गए, उन्होंने महज 4 रन बनाए. ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है ऐसे में इस सीरीज में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को जगह मिल सकती है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर सीरीज के दूसरा टेस्ट का घमासान जारी है. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज महज 97 रन ही बना पाए. रोहित और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी का बार बार ऐसे फेल होना चिंता की बात है. टेस्ट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम की दीवार कहा जाता है लेकिन एक मैच के बाद एक में वो फेल होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जल्दी टीम इंडिया से उमका पत्ता कट सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम को रोहित और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दी है और पहले विकेट के लिए 126 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की. उसके बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी पुजारा (Cheteshwar Pujara) का एंट्री हुई. इस वक्त टीम किसी दवाब में नहीं थी और उनके पास खुद को साबित करने का जबर्दस्त मौका था लेकिन चेतेश्वर पुजारा फेल हो गए. पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर महज 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए.More Related News