)
Suryakanta Vyas: सूर्यकांता व्यास का निधन... मोदी आशीर्वाद लेते थे, गहलोत 'जीजी' कहते थे; जानें ये कौन थीं?
Zee News
Suryakanta Vyas Death: सूरसागर से पूर्व विधायक और भाजपा की वरिष्ठ नेता सूर्यकांता व्यास का 86 साल की उम्र निधन हो गया. सार्वजनिक मंचों पर PM मोदी ने व्यास का कई बार आशीर्वाद लिया है. पूर्व CM गहलोत भी उन्हें जीजी कहा करते थे.
नई दिल्ली: Suryakanta Vyas Death: 'डंके के चोट पर चुनाव लडूंगी. मैं जब तक जिंदा हूं, चुनाव लड़ती रहूंगी और अपने क्षेत्र से किसी और को टिकट नहीं लेने दूंगी.'- ये बयान की भाजपा यानी मोदी-शाह के राज में पार्टी का कोई भी विधायक या नेता नहीं दे सकता, लेकिन सूर्यकांता व्यास ने 2023 के विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे से ठीक पहले ये बयान दिया था. वे तब जोधपुर के सूरसागर से विधायक हुआ करती थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सार्वजनिक मंचों पर उनसे आशीर्वाद लेते दिखते थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन्हें 'जीजी' कहकर बुलाते थे. वे अपनी पत्नी को साथ लेकर जीजी से मिलने भी जाया करते थे. बुधवार सुबह 86 साल की उम्र में सूर्यकांता व्यास का निधन हो गया. इस खबर के मिलने के बाद से ही जोधपुर में सन्नाटा पसर गया हैं. सब यही कह रहे हैं- जीजी चली गईं...