Surya Shubh Yoga: सूर्य के ये 3 शुभ योग बदल देते हैं इंसान की किस्मत, जानें कब देते हैं लाभ
ABP News
Surya Shubh Yoga Significance: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का विशेष महत्त्व है. कुंडली में सूर्य के कुप्रभाव से व्यक्ति का पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. आइये जानें सूर्य के इन 3 योग के असर के बारे में.
Surya Shubh Yoga Significance: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. व्यक्ति की कुंडली में इनके नकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. पिता, राज्य, राजकीय सेवा, मान सम्मान, वैभव से इसका संबंध होता है. इसके अलावा व्यक्ति के विभिन्न शारीरिक अंगों जैसे – आंख, पाचन तंत्र और हड्डियों से भी इसका संबंध होता है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति से जातक अपने जीवन में मान-सम्मान, वैभव, सुख-संपदा, धन संपत्ति आदि प्राप्त करता है. वहीं इनकी कमजोर स्थिति से व्यक्ति निर्धन हो जाता. उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है. व्यक्ति के जीवन में करीब-करीब ये सारे शुभ प्रभाव सूर्य के इन तीन योग से संचालित होते है. आइये जानें सूर्य के इन तीन योग के बारे में.More Related News