Surya Rashi Parivartan: सूर्य का तुला राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों के लिए है यह समय बेहद संघर्षपूर्ण, सतर्क रहें
ABP News
Surya Rashi Parivartan October: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कल यानी 17 अक्टूबर 2021 को सूर्य का राशि पारिवर्तन हो रहा है. इनके राशि परिवर्तन से 5 राशियों के लिए यह समय संघर्ष पूर्ण होगा.
Surya Rashi Parivartan October 2021: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कल यानी 17 अक्टूबर 2021 को सूर्य तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और ये तुला राशि में 16 नवंबर 2021 तक रहेंगे. इनके इस राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों के लिए यह समय संघर्ष पूर्ण होगा. इन जातकों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. इनके मान-सम्मान में कमी हो सकती है. इनके द्वारा किए गए अच्छे काम के अनुसार फल कम मिलने की संभावना है. एनर्जी में कमी महसूस करेंगे. इसलिए इन 5 राशियों के जातकों को सावधान रहना होगा.
वृषभ राशि: इस राशि वालों के लिए यह समय बिलकुल भी अनुकूल नहीं है. शत्रु हावी रहेंगे. इसलिए इन्हें अधिक सजग रहने की जरूरत है. संपत्ति या व्यवसाय को लेकर कोर्ट का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मी का सहयोग अनुकूल नहीं रहेगा. वाद-विवाद से बचें. सेहत का विशेष ध्यान रखें.