
Surya Jayanti 2022: सूर्य जंयती के खास अवसर पर करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप, होगी संतान सुख की प्राप्ति
ABP News
Surya Jayanti 2022: माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. रथ सप्तमी को अचला सप्तमी, माघी सप्तमी और सूर्य जयंती के नाम से भी जाना जाता है.
Surya Jayanti 2022: माघ मास (Magh Month) के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी (Ratha Saptami 2022) का पर्व मनाया जाता है. रथ सप्तमी को अचला सप्तमी (Achala Saptami 2022), माघी सप्तमी (Magh Saptami 2022) और सूर्य जयंती (Surya Jayanti 2022) के नाम से भी जाना जाता है. सूर्य जयंती (Surya Jayanti 2022) के दिन सूर्य देव (Surya Dev) की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
इस दिन सूर्य देव की पूजा (Surya Dev Puja) से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन सूर्य देव के मंत्रों (Surya Mantra Jaap) का जाप से भक्तों की मनोकामना की पूर्ति होती है. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव की उपासना से भक्तों को संतान सुख की प्राप्ति होती है. सूर्य जयंती (Surya Jayanti 2022) के दिन सूर्य देव के प्रभावशाली मंत्रों का जाप अवश्य करें.