Surya Guru Yuti 2022: कुंभ राशि में 12 साल बाद एक साथ आए सूर्य और गुरु, इस तारीख तक 3 राशि के जातक रहें सावधान
AajTak
Surya Guru Yuti 2022: ग्रहों के राजा सूर्य और बुद्धि व विवेक के कारक गुरु का एक साथ किसी राशि में आना कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है, तो वहीं तीन राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है. सूर्य के साथ के साथ देव गुरु बृहस्पति की युति 15 मार्च तक रहने वाली है. ये समयावधि कुंभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है.
Surya Guru Yuti 2022: सूर्य देव के पुत्र शनि शाषित कुंभ और मकर दो राशियां हैं. जब इन दोनों राशियों में सूर्य देव का गोचर होता है, तो ये समय शुभ माना जाता है. सूर्य देव 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में देव गुरु बृहस्पति पहले से ही मौजूद थे, जिनके साथ सूर्य की युति 15 मार्च 2022 तक रहेगी. गुरु और सूर्य में मित्रता मानी जाती है, ऐसे में इनका एक साथ होना, कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है. वहीं तीन राशि के जातकों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी गई है. आइये जानते हैं सूर्य और गुरु की ये युति आपके लिए शुभ है या अशुभ ?
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.