Surya Grahan 2021: साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण से पहले जान लें ये बातें, क्या करें और क्या नहीं
ABP News
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने में कुछ ही दिन बाकी है. 4 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. इसी दिन मार्गशीर्ष माह की अमावस्या भी है.
Surya Grahan 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) लगने में कुछ ही दिन बाकी है. 4 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. इसी दिन मार्गशीर्ष माह की अमावस्या (Margashirsh Amavasya 2021) भी है. वैसे भी आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण अमावस्या (Surya Grahan Amavasya 2021) के दिन और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है. सूर्य ग्रहण के दौरान लोगों के जीवन पर कई तरह के प्रभाव देखने को मिलते हैं. कहते हैं कि ग्रहण के दौरान होने वाली नकारात्मक ऊर्जा और राहु के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी के बीच आ जाता है. 4 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण मार्गाशीष माह की अमावस्या यानी कृष्ण पक्ष तिथि को पड़ रहा है. खबरों की मानें तो भारत में ये सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. सूर्य ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और अटलांटिक के दक्षिणी भाग के लोग ही देख सकते हैं.