
Surya Grahan 2021: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन राशियों की बदल देगा किस्मत
ABP News
Surya Grahan 2021: इस साल अंतिम सूर्य ग्रहण चार दिसंबर को लगने वाला है, भले ही ये भारत में नजर नहीं आएगा मगर धरती पर प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं इस उपछाया ग्रहण का हम पर क्या असर पड़ने वाला है.
Surya Grahan 2021: साल के अंतिम चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद चार दिसंबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है. इसी दिन मार्गशीर्ष अमावस्या भी होगी. ये ग्रहण (Surya Grahan 2021) अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा. यही वजह है कि इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
धार्मिक लिहाज से ग्रहण कभी शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि इस दरमियान सूर्य या चंद्र को राहु पीड़ित करता है. जिससे दोनों ही ग्रह ग्रसित रहते हैं. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है. उपछाया ग्रहण के बावजूद माना जा रहा है कि सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव मिलेगा. कुछ राशि वालों के लिए यह ग्रहण बुरे असर वाला हो सकता है. आइए जानते हैं कि साल का अंतिम सूर्य ग्रहण क्या असर डाल सकता है.