
Surya Gochar 2021: मिथुन राशि में 15 जून को होने जा रही है बड़ी हलचल, नवग्रहों के राजा सूर्य देव करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन
ABP News
वृष राशि ( Taurus) से मिथुन राशि (Gemini) में सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.पंचांग के अनुसार 15 जून, मंगलवार को सूर्य का गोचर (Sun Transit) मिथुन राशि में होगा.इस राशि परिवर्तन को मिथुन संक्रांति भी कहा जाता है.
Surya Rashi Parivartan June: मिथुन राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन हो रहा है. पंचांग के अनुसार 15 जून, मंगलवार को ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी की तिथि पर ग्रहों के अधिपति सूर्य देव राशि परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन सभी के लिए महत्वपूर्ण है. मेष से मीन राशि तक, सूर्य के इस राशि परिवर्तन का प्रभाव देखने को मिलेगा. 15 जून, मंगलवार को प्रात: 5 बजकर 49 मिनट पर सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. मिथुन राशि में सूर्य देव 16 जुलाई 2021 शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन होगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को प्रमुख ग्रह माना गया है. सूर्य को सभी 9 ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य को आत्मा का कारक बताया गया है. सूर्य ऊर्जा और जीवन का आधार भी हैं. 15 जून 2021 को वृष राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद सूर्य अब मिथुन राशि में आ रहे हैं.More Related News