Surname Changing After Marriage : शादी के बाद Surname बदलना है या नहीं ? लड़की पर छोड़ देना चाहिए ये फैसला, इस वजह से कभी न बनाएं दबाव
ABP News
Surname Change : पहले शादी के बाद हर लड़की अपना सरनेम चेंज करती थी लेकिन वक्त के साथ-साथ अब ये सोच भी बदलने लग गई है. शादी के बाद अपना सरनेम बदलना अब ज़रूरी नहीं है.
Surname Changing After Marriage : शादी के बाद एक लड़की की ज़िंदगी में कई बदलाव आते हैं और अपने सरनेम का बदलाव उसमें से एक है. वक्त के पहिए को थोड़ा सा पीछे करें तो दिखेगा कि पहले शादी के बाद हर लड़की अपना सरनेम चेंज करती थी लेकिन वक्त के साथ-साथ अब ये सोच भी बदलने लग गई है. शादी के बाद अब अपना सरनेम बदलना ज़रूरी नहीं रह गया है.
सरनेम बदलना है या नहीं, लड़की खुद करे फैसला-शादी के बाद एक लड़की को अपना सरनेम चेंज करना है या नहीं ये फैसला लेने का अधिकार सिर्फ और सिर्फ एक लड़की को ही होना चाहिए. उसपर किसी तरीके का दबाव बनाना पूरी तरह से गलत है. एक लड़की का नाम उसकी पहचान होता है. वो अपनी पहचान बदलना चाहती है या नहीं ये उसी पर निर्भर करता है.