Surgical Strike की रात, डोभाल की प्लानिंग, 25 कमांडो का बदला फिर आतंकी कैंप पर यूं बरपा मौत का कहर
AajTak
28 और 29 सितंबर की रात. भारत के वीर जवानों ने मौत को मुट्ठी में लेकर सीमा पार जाकर उरी पर हुए 'नापाक' हमले का बदला लिया. आतंकी कैंप और वहां मौजूद आंतकियों को नरक में पहुंचा दिया. नवरात्रि के मौके पर शक्ति का प्रदर्शन किया. ये थी छह साल पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुई सर्जिकल स्ट्राइक.
कायर आतंकियों ने सोचा था कि भारतीय जवान बदला नहीं लेंगे. हर बार की तरह सरकार भी कोई कड़ा कदम नहीं उठाएगी. पर वो गलत थे. 18 सितंबर 2016 को उरी हमले (Uri Attack) में मारे गए 19 भारतीय जवानों की चिता शांत भी नहीं हुई थी कि हमारे स्पेशल फोर्स के जवानों ने दुश्मन के घर में घुसकर, आंखों में आंखें डालकर, हर एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया. उनके ठिकानों को कब्रगाह में बदल दिया.
उधर, हमारे जवान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकियों का सफाया कर रहे थे. इधर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री स्व मनोहर परिर्कर, आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग, डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह और नॉर्दन कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दीपेंद्र सिंह हुड्डा की नजरें पल पल के अपडेट पर थी. सब मिशन के सफल होने की उम्मीद और अपने वीरों के सकुशल लौटने की बाट जोह रहे थे. ये कहानी इतनी आसान नहीं है, जितनी सुनने में लगती है. इस सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के पीछे बड़ी प्लानिंग थी.
भारत के इतिहास में पहली बार इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया गया था. उरी हमले से नाराज़ देशवासियों का खून खौल रहा था. पाकिस्तान ये मान नहीं रहा था कि उसके सरपरस्त आतंकियों ने ये कायरतापूर्ण हरकत की है. लेकिन भारत की सरकार और सेना दोनों ने सोच लिया था कि करारा जवाब देंगे. और दिया भी. पाकिस्तान इस हमले को लेकर न कुछ कह पाया. न कर पाया. दूसरी तरफ पूरी दुनिया भारत के इस कदम की हैरान थी लेकिन तारीफ भी कर रही थी.
घटना की पूरी कहानी कुछ ऐसी है...
जैश-ए-मोहम्मद के फिदाइन दस्ते के चार आतंकियों ने 18 सितंबर 2016 को उरी स्थित भारतीय सेना की 12वीं ब्रिगेड के प्रशासनिक स्टेशन पर चुपके से हमला किया. हमारे 19 जाबांज शहीद हो गए. तत्काल वहां मौजूद स्पेशल फोर्सेस और अन्य जवानों ने आतंकियों को घेरा. मुंहतोड़ जवाब दिया. एनकाउंटर में आतंकी मारे गए. उनके पास से मिले हथियारों और जीपीएस सेट से पता चला कि ये पाकिस्तान से संबंध रखते हैं. इसके बाद खुफिया जानकारी पर हमले के बाद दो स्थानीय गाइड्स पकड़े गए. जिन्होंने बताया कि इस हमले में आतंकियों की मदद और घुसपैठ पाकिस्तानी सेना ने की है.
ये भी पढ़ेंः दुश्मन के लिए काल हैं भारत की ये 10 खतरनाक कमांडो फोर्स
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'