![Suresh Raina को Bollywood Actors में दिलचस्पी नहीं, अपनी Biopic के लिए South के इन 2 Superstars का लिया नाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/27/857561-sures-raina-twitter.jpg)
Suresh Raina को Bollywood Actors में दिलचस्पी नहीं, अपनी Biopic के लिए South के इन 2 Superstars का लिया नाम
Zee News
'मिस्टर आईपीएल' (Mr IPL) के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) कई सालों से एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा हैं. अब वो अपनी बायोपिक में साउथ का कनेक्शन चाहते हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2020 में इंटरनेशल करियर को अलविदा कह दिया था. रिटारमेंट बाद वो लगातार अपने फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं और जिंदगी की दूसरी पारी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. सुरेश रैना (Suresh Raina) हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी को लॉन्च किया था. इस किताब का टाइटल है- 'बिलीव: व्हाट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी' (Believe: What Life and Cricket Taught Me). इस बुक के जरिए रैना ने बताने की कोशिश की है कि जिंदगी और क्रिकेट ने उन्हें क्या सिखाया. — Suresh Raina (@ImRaina)More Related News