
Surekha Sikri Death: जानी मानी एक्ट्रेस सुरेखा सिकरी का निधन, 'बालिका वधु', 'बधाई हो' जैसी फिल्मों, सीरियल में निभाए थे यादगार रोल
ABP News
Surekha Sikri Death: उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. ये अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ है.
Surekha Sikri Death: टीवी की दिग्गज अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. ये अभिनेत्री लंबे समय से बीमार चल रही थीं. 2020 में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ है. सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं.More Related News