Surat: इंश्योरेंस की रकम दिलाने के नाम पर यूं आम लोगों को चूना लगा रहे थे 'बंटी और बबली'
AajTak
सूरत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को बीमा क्लेम का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. इन आरोपियों ने सूरत के डिंडोली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से बीमा राशि के 16.50 लाख रुपये दिलाने के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये ऐंठे.
सूरत से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को बीमा क्लेम का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. पुलिस ने युवक को दिल्ली और महिला को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में आरोपी लोगों को अपने जाल में फंसाकर प्रोसेस फीस के बहाने ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे.
सूरत शहर पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने बताया कि न्यू अशोक नगर (दिल्ली) निवासी अरशद रजा खान और ग्रेटर नोएडा की रहने वाली मधु शर्मा मिलकर साइबर ठगी का रैकेट चला रहे थे. उन्होंने दिल्ली में एक कॉल सेंटर खोल रखा था. जो अलग-अलग वेबसाइट से बीमा ग्राहकों को डेटा हासिल करते थे. फिर उन्हें बीमा क्लेम करने के लिए फोन कॉल कर अपने जाल में फंसाते थे. उसके बाद सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस के नाम पर लोगों से अलग-अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाते थे.
ठगी का ऐसे हुआ भंड़ाफोड़
इन आरोपियों ने सूरत के डिंडोली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से बीमा राशि के 16.50 लाख रुपये दिलाने के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये ऐंठे. पीड़ित ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई तो सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर सूरत ले आई.
पुलिस ने आरोपियों से जस्ट डायल वेबसाइट की दो एक्सेल सीट बरामद की है. जिनमें 34,252 बीमा ग्राहकों का डाटा है. अलग-अलग बैंक की 7 पासबुक, 16 चेकबुक, अलग-अलग कंपनी के चार सिमकार्ड, कई बैंक के 15 डेबिट कार्ड, 9 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप जब्त किया है.
अरशद खान ने दिल्ली के अरोरा शॉपर्स इन्दरपुरम में मार सर्विसिस के नाम से कॉल सेंटर खोला था. वहीं से वो बीमा धारकों को कॉल करता था और अपनी पहचान अमित कुमार शर्मा के रूप में देकर ग्राहकों को बीमा की फंसी हुई राशि दिलाने का भरोसा दिलाता था. फिर भीम, यूपीआई, फोन पे जैसी ऑनलाइन सुपरविजन करने वाली संस्था एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के नाम का फेक लेटर भेजकर रुपये भेजने के लिए कहता था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.