
Supreme Court: वेब मीडिया और यूट्यूब में फर्जी खबरों पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, कहा- बिना रोकटोक कर रहे हैं लोगों और संस्थाओं को बदनाम
ABP News
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया में चलने वाली फर्जी खबरों पर चिंता जाहिर की है. कोर्ट ने कहा बिना जिम्मेदारी के बदनाम करने वाली खबरें चलाते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया में चलने वाली फर्जी खबरों पर चिंता जताई है. एक मामले की सुनवाई के दौरान आज कोर्ट ने कहा कि इस तरह की मीडिया पर कोई नियंत्रण नहीं है. वह बिना किसी ज़िम्मेदारी के आम लोगों, जजों और संस्थाओं को बदनाम करने वाली खबरें चलाते हैं. सुप्रीम कोर्ट तब्लीगी जमात मामले की मीडिया रिपोर्टिंग को सांप्रदायिक और झूठा बताने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था. इस मामले में पहले कोर्ट सरकार से यह कह चुका है कि उसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ज़रिए फेक न्यूज़ फैलाने पर नियंत्रण की व्यवस्था बनानी चाहिए. आज सरकार की तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय की मांग की गई. इसी दौरान कोर्ट ने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया का भी मसला उठा दिया.More Related News