
Supercar: ये हैं दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कारें, जानें टॉप स्पीड और कीमत
ABP News
रफ्तार जिक्र होते ही सुपरकारों का भी जिक्र जरूर होता है. सुपरकार घंटे भर में 300 से 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं. ऐसी कई कारें हैं जो देखते ही देखते हवा से बात करने लगती हैं.
रफ्तार का जिक्र होते ही सुपरकारों का भी जिक्र जरूर होता है. सुपरकार घंटे भर में 300 से 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं. रफ्तार के अलावा भी इनमें कई शानदार फीचर्स होते हैं जो इन्हें खास बनते हैं. आज हम आपको दुनिया की कुछ सुपरकारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी स्पीड 400 किलोमीटर से भी ज्यादा है. इन कारों को तैयार करने में करीब 2 साल का वक्त लगा है. Koenigsegg Jesko AbsolutMore Related News