
Super Dancer Chapter 4: Shilpa Shetty के बाद Geeta Kapoor नहीं देंगी शो में दिखाई, टेरेंस लुईस ने ली उनकी जगह
ABP News
Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी के बाद गीता कपूर ने छोड़ी रियलिटी शो की शूटिंग. इस हफ्ते उनकी जगह टेरेंस लुईस देंगे दिखाई.
Super Dancer Chapter 4: सोनी टीवी रक एक बेहतरीन डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 आता है जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, निर्देशक अनुराग बसु और फेमस कोरियोग्राफर गीता कपूर जज कर रहे थे. हालांकि अब इस शो में इनमें से दो जज नहीं दिखाई देंगे. आने वाले एपिसोड के लिए नए जज के रूप में टेरेंस लुईस दिखाई देंगे. शिल्पा शेट्टी के बाद इस बार गीता कपूर भी जजिंग सीट से नदारद होंगी और उनकी अनुपस्थिति में जज टेरेंस लुईस उनकी जगह लेंगे. टीम ने फिल्मसिटी में एक आने वाले एपिसोड के लिए शूटिंग की जहां गीता कपूर शूटिंग का हिस्सा नहीं थीं. बल्कि टेरेंस लुईस कंटेस्टेंट को अपनी टिप्पणी देते हुए दिखाई दिए. A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)More Related News