Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: Florina Gogoi बनी विनर, ट्रॉफी के साथ जीता 15 लाख का इनाम
ABP News
सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का ग्रैंड फिनाले 'नचपन का महा महोत्सव' हुआ.इस पॉपुलर किड्स डांस रियलटी शो में फ्लोरिना गोगई विजेता बने.
Super Dancer Chapter 4: शनिवार 9 अक्टूबर को डांस रियलटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का ग्रैंड फिनाले 'नचपन का महा महोत्सव' हुआ. इस पॉपुलर किड्स डांस रियलटी शो में फ्लोरिना गोगई विजेता बनीं. उन्हें ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये का इनाम भी मिला. फ्लोरिना गोगई (Florina Gogai) ने अपने गुरु तुषार शेट्टी के साथ परफॉर्म किया और अपनी परफॉर्मेंस से गीता मां को अभिभूत कर दिया. वहीं, रैपर बादशाह भी फ्लोरिना की परफॉर्मेंस देख चौंक गई.
इसके बाद नीरजा (Neerja Tiwari) ने अपनी सुपर गुरु भावना के साथ 'किवे मुखड़े तो' पर परफॉर्मेंस की शुरुआत की. बेटी को फिनाले में परफॉर्म करते देख नीरजा की मां इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के परफॉर्मेंस पर गर्व है.