
Super Dancer Chapter 4: सेट पर Farah Khan के साथ जमकर नाचीं Shilpa Shetty, लेकिन बीच में हो गई ये गड़बड़!
ABP News
फराह खान (Farah Khan) सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) में पहुंचीं और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ साथ बाकी जजों के साथ भी मजेदार डांस किया.
Super Dancer Chapter 4 Shilpa Shetty Dance: सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के सेट पर जब से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लौटी हैं तो शो की रौनक भी लौट आई है. शनिवार का एपिसोड धमाकेदार रहा तो अब रविवार को भी शो में होने वाली है जमकर मस्ती और धमाल. सुपर डांसर चैप्टर 4 की एक वीडियो सामने आई है जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और फराह खान (Farah Khan) डांस करती नजर आ रही हैं. रविवार को शो में दिखेंगी फराह खानरविवार के एपिसोड में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर के साथ साथ फराह खान भी नजर आने वाली हैं. जो शो में बतौर गेस्ट जज नजर आएंगीं. फराह खान के बारे में तो आप जानते ही हैं वो जिस भी रियलिटी शो में जाती हैं तो वहां खूब मस्ती होती ही है. लिहाजा सुपर डांसर चैप्टर 4 में भी वही हुआ. फराह शो में पहुंचीं और बाकी जजों के साथ मजेदार डांस भी किया. लेकिन डांस के बीच में ही स्टेज पर आ गए शो के होस्ट जिन्हें सब प्यार से मामा जी कहते हैं. और हो गई गड़बड़.More Related News