![Super Dancer Chapter 4 में इस वीकेंड लगेगा दोस्ती का तड़का, Neha Kakkar से लेकर Govinda भी शो में करेंगे शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/bce5d5a6a7edcfb34e83a8803d08549a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Super Dancer Chapter 4 में इस वीकेंड लगेगा दोस्ती का तड़का, Neha Kakkar से लेकर Govinda भी शो में करेंगे शिरकत
ABP News
Super Dancer Chapter 4: जहां एक एपिसोड में सभी सिंगर अपने नए गाने को प्रमोट करते दिखाई देंगे. वहीं दूसरे एपिसोड में पुरानी यादों और लंबे समय से चल रही दोस्ती पर सभी कंटेस्टेंट डांस करते दिखाई देंगे.
डांस शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) का वीकेंड एपिसोड दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा. डांस रियलिटी शो की शोभा बढ़ाने के लिए सबके पसंदीदा सिंगर हनी सिंह (Honey Singh), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और दूसरे एपिसोड में 90 के दशक की फेमस बॉलीवुड जोड़ी गोविंदा (Govinda) और चंकी अपनी (Chunky Panday) उपस्थिति दर्ज कराते दिखाई देगें. जहां एक एपिसोड में सभी सिंगर अपने नए गाने को प्रमोट करते दिखाई देंगे. वहीं दूसरे एपिसोड में पुरानी यादों और लंबे समय से चली आ रही दोस्ती पर सभी कंटेस्टेंट डांस करते दिखाई देंगे.
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)