![Super Dancer Chapter 4: फिर नम हुईं Neetu Kapoor की आंखें, शो के कंटेस्टेंट ने दिया Rishi Kapoor को ट्रिब्यूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/e1e2683b1f4b74562db883bc52139f98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Super Dancer Chapter 4: फिर नम हुईं Neetu Kapoor की आंखें, शो के कंटेस्टेंट ने दिया Rishi Kapoor को ट्रिब्यूट
ABP News
Super Dancer Chapter 4 शो की इस प्रोमो वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट नीतू कपूर(Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर के हिट रोमांटिक गानों पर परफॉर्म करते दिखाई देंगे.
सुपर डांसर चैप्टर 4(Super Dancer Chapter 4) में इस हफ्ते एक्ट्रेस नीतू कपूर(Neetu Kapoor) नजर आएंगी और ये वीकेंड नीतू कपूर और ऋषि कपूर(Neetu Kapoor and Rishi Kapoor) की हिट जोड़ी को डेडिकेट किया जाएगा. यानि इस बार शो में कंटेस्टेंट नीतू कपूर और ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) के सुपरहिट गानों पर डांस करते नजर आएंगे. जिसकी झलक भी प्रोमो में दिखाई गई है. इसी दौरान नीतू कपूर पति ऋषि कपूर को याद कर काफी भावुक भी नजर आईं. उनकी आंखे उनके दर्द को छिपा न सकीं और फिर से एक्ट्रेस की आंखे नम हो गई. ये देख सेट पर मौजूद हर शख्स इमोशनल हो गया. शो की इस प्रोमो वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट नीतू कपूर और ऋषि कपूर के हिट रोमांटिक गानों पर परफॉर्म करते दिखाई देंगे.More Related News