
Super Dancer - Chapter 4: इस हफ्ते Kumar Sanu बनेंगे मेहमान, Shilpa Shetty ने खोला बाजीगर के हिट गाने से जुड़ा एक राज़
ABP News
Super Dancer - Chapter 4: रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस हफ्ते कुमार सानू पहुंचेगे. जहां कंटेस्टेंट 90 के हिट गानों पर परफॉर्म करेंगे. इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने भी बाजीगर के हिट गाने पर धमाकेदार डांस किया है जिसकी वीडियो खूब पसंद की जा रही है.
Super Dancer Chapter 4: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में इस हफ्ते बतौर गेस्ट मशहूर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू(Kumar Sanu) दिखाई देंगे. यानि इस वीकेंड शो में डान्सिंग के साथ साथ सिंगिंग का तड़का भी खूब लगेगा. इस हफ्ते कंटेस्टेंट 90’s के हिट सॉन्ग पर थिरकते नजर आएंगे. जिसके कई प्रोमो वीडियो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं. इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने बाजीगर फिल्म(Baazigar Film) के सुपरहिट गाने ‘ये काली काली आंखे’ पर परफॉर्म किया वो भी काफी यूनिक स्टाइल में. कंटेस्टेंट नीरजा और उनकी गुरु भावना ने इजिप्शियन स्टाइल में इस गाने पर परफॉर्म किया. A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)More Related News