
Super Dancer 4: कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत की परफॉर्मेंस देख अवाक रह गए सुनील शेट्टी, देखिए तारीफ में क्या-क्या कह दिया
ABP News
टीवी के पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में सुनील शेट्टी गेस्ट बनकर आएंगे. उन्होंने मध्य प्रदेश की कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत और उनके गुरु आर्यन पात्रा की तारीफे की. इन दोनों ने सुनील शेट्टी के पॉपुलर गाने पर परफॉर्मेंस दी थी.
इस वीकेंड डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर - चैप्टर 4' के जज पैनल में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी शामिल होंगे. वह शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु के साथ सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. मध्यप्रदेश की कंटेस्टेंट अंशिका राजपूत ने सुपर गुरु आर्यन पात्रा के साथ सुनील शेट्टी के पॉपुलर सॉन्ग 'क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो' पर परफॉर्म किया. इस परफॉर्मेंस को देख कर सुनील शेट्टी काफी खुश हुए. सुनील शेट्टी ने उनके धांसू परफॉर्मेंस के लिए स्टैंडिंग ओवेशन दिया! दोनों के टैलेंट की सराहना करते हुए सुनील शेट्टी की तुरंत कहा कि वह अवाक् हो गए. उन्होंने अंशिका की मां की भी उनकी बेटी पर हमेशा विश्वास रखने के लिए प्रशंसा की. सुनील शेट्टी ने कहा, "मैं उन सभी माता-पिता को सलाम करता हूं जो अपने बच्चों का समर्थन करते हैं. हम आज अपने क्षेत्रों में सफल हैं क्योंकि हमारे माता-पिता ने हम पर विश्वास किया और हमारे सपनों का समर्थन किया."More Related News