![Super Dance Chapter 4 में Riteish Deshmukh और Genelia ने Shilpa Shetty को किया 'रिप्लेस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/43136b94d28a66c31ee3ffb96831ff6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Super Dance Chapter 4 में Riteish Deshmukh और Genelia ने Shilpa Shetty को किया 'रिप्लेस'
ABP News
Super Dance Chapter 4: इस वीकेंड दर्शक रितेश देशमुख और जेनेलिया को जज के तौर पर देखेंगे. गौरतलब है कि पिछले वीकेंड में शिल्पा शेट्टी की जगह करिश्मा कपूर नजर आई थीं.
Super Dance Chapter 4: सुपर डांसर चैप्टोर 4 काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और अनुराग बसु जज कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस शिप्ला शेट्टी के पति को एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से वो शो से गायब हैं. यही वजह है कि मेकर्स सेलिब्रिटीज को गेस्ट जज के तौर पर इनवाइट कर रहे हैं. इस वीकेंड दर्शक रितेश देशमुख और जेनेलिया को जज के तौर पर देखेंगे. गौरतलब है कि पिछले वीकेंड में शिल्पा शेट्टी की जगह करिश्मा कपूर नजर आई थीं. करिश्मा कपूर ने शो में सभी कंटेस्टेंट और जज के साथ जमकर मस्ती की थी. A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)More Related News