![Supaul News: सुपौल में CSP संचालक से एक लाख 90 हजार की हुई लूट, बाइक से आए थे दो हथियारबंद बदमाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/0dd30c366fdb448a89beff868afef9c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Supaul News: सुपौल में CSP संचालक से एक लाख 90 हजार की हुई लूट, बाइक से आए थे दो हथियारबंद बदमाश
ABP News
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर-10 स्थित प्राथमिक विद्यालय बघला के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. एसएचओ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है.
सुपौलः त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर-10 स्थित प्राथमिक विद्यालय बघला के पास सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से एक लाख 90 हजार रुपये लिए. पीड़ित सीएसपी संचालक मुकेश कुमार एसबीआई से रुपये निकालकर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में लाल रंग की अपाची बाइक से आए दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि वह रुपये निकालकर वे महेशुआ चौक स्थित अपने सीएसपी केंद्र जा रहा था. इसी दौरान प्राथमिक विद्यालय बघला के समीप बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. बैग में एक लाख 90 हजार रुपये थे. घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज एसएचओ संदीप कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पीड़ित सीएसपी संचालक से पूछताछ की.