
Sunny Leone Viral Video: Arbaaz Khan ने छेड़ा था ये किस्सा तो फूट-फूट कर रोने लगी थीं सनी लियोनी
ABP News
Sunny Leone And Arbaaz Khan: सनी लियोनी के इमोशनल होने का एक किस्सा है, जब वो अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच बॉय में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं.
Sunny Leone Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. बॉलीवुड की बेबी डॉल को चाहने वाले न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं. यही वजह है कि आए दिन उनकी नई-नई फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. वैसे तो सनी बेबाकी से हर तरह के सवाल का जवाब देती हैं लेकिन फिर भी सनी बहुत इमोशनल और सेंसटिव हैं. उनके इमोशनल होने का एक किस्सा है, जब वो अरबाज खान (Arbaaz Khan) के चैट शो पिंच बॉय में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं.
अरबाज खान के चैट शो पिंच बाय में सनी एक्टर के पूछे गए एक सवाल से इतनी दुखी हुईं थीं कि वह वह शो में फूट-फूटकर रोने लगीं थीं. जिसका वीडियो सोशल पर खूब वायरल भी हुआ था. दरअसल, साल 2019 में चैट शो 'Pinch by Arbaaz Khan' में सनी बतौर गेस्ट के तौर पर शामिल हुईं थीं. शो के दौरान दौरान जब अरबाज ने सनी की एक पुरानी पोस्ट पर किए गए कमेंट का जिक्र किया था.