Sunny Leone New Song: शादी में सनी लियोनी के लटके-झटके, Auntiyaan Dance Karengi का वीडियो रिलीज होते ही हुआ वायरल
ABP News
Sunny Leone Latest Song Video: सनी लियोनी (Sunny Leone) पर फिल्माया गया यह सॉन्ग 05 जनवरी को रिलीज गया है और रिलीज होने के बाद महज कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग लोगों के बीच ख़ासा पॉपुलर हो गया है.
Sunny Leone Latest Song: देशभर में शादियों का सीजन आने को है और शादियों के इस सीजन में मिठास घोलने का काम सनी लियोनी (Sunny Leone) का नया सॉन्ग ‘आंटियां डांस करेंगी’ (Auntiyaan Dance Karengi) करने वाला है. जी हां, सनी लियोनी पर फिल्माया गया यह सॉन्ग 05 जनवरी को रिलीज गया है और रिलीज होने के बाद महज कुछ ही घंटों में यह सॉन्ग लोगों के बीच ख़ासा पॉपुलर हो गया.
इस सॉन्ग को अब तक 5 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, तेजी से वायरल हो रहे इस सॉन्ग पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. साथ ही इस सॉन्ग को हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं. इससे आप इस सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सनी पर फिल्माया गया एक सॉन्ग ‘मधुबन में राधिका नाचे’ खासा विवादों में आ गया था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर #Arrest_Sunny_Leone तक ट्रेंड हो गया था. बढ़ते विवाद के चलते इस सॉन्ग के लिरिक्स को बाद में बदल दिया गया था.