![Sunny Leone Halloween: पति Daniel को बनाया क्यूट जोकर, देखिए बच्चों के साथ कितनी प्यारी लग रही हैं Mad Hatter बनी एक्ट्रेस Sunny Leone](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/7532d84f5e81bd261e76dd5d8e60c015_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sunny Leone Halloween: पति Daniel को बनाया क्यूट जोकर, देखिए बच्चों के साथ कितनी प्यारी लग रही हैं Mad Hatter बनी एक्ट्रेस Sunny Leone
ABP News
Sunny Leone Halloween: कभी खुद की स्टोरी से सनी लियोनी दुनिया को इंस्पायर करती हैं तो कभी अपनी अदाओं से घायल. खैर इस बार वो अपने फैमिली हैलोवीन सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में हैं.
Sunny Leone Halloween: बॉलीवुड की वन एंड ओनली 'लैला' या कहे 'बेबी डॉल' सनी लियोनी आजकल भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर वो अलग अलग वजहों के चलते छाई रहती हैं. कभी खुद की स्टोरी से वो दुनिया को इंस्पायर करती हैं तो कभी अपनी अदाओं से घायल. खैर इस बार वो अपने फैमिली हैलोवीन सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में हैं.
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ एक फोटो शेयर की हैं. जो बिल्कुल नए लुक में है. इस तस्वीर में सनी अपने पति और बच्चों के साथ हैलोवीन लुक में नजर आ रही हैं. फोटो में पूरा परिवार हैप्पी मूड में पोज देता नजर आ रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा- ''हम वेबर और फ्रेंड्स है!! हैप्पी हैलोवीन'' कैप्शन में सनी ने सबके लुक को डिफाइन भी किया है.