![Sunny Leone Funny Video: अपनी Baby Fan को देखकर उड़े Sunny Leone के होश, कहा- 'इसे कैप्टन अमेरिका दिखाओ, नॉटी अमेरिका नहीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/616956c5a6d57281b7f067d41fb8de53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sunny Leone Funny Video: अपनी Baby Fan को देखकर उड़े Sunny Leone के होश, कहा- 'इसे कैप्टन अमेरिका दिखाओ, नॉटी अमेरिका नहीं'
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने सबसे अनोखे फैन का जिक्र किया है. सनी इस फैन को देखकर हैरान रह गईं थीं.
Sunny Leone Met Her Baby Fan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपनी फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. उनकी हर पोस्ट फैंस को काफी पसंद आती हैं लेकिन शुक्रवार को सनी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होने अपने बेबी फैन को लेकर मजेदार वाकया बयां किया. ये वीडियो उनके शो 'वन माइक स्टेज' के नए सीजन का हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि एक मां उनके पास छोटी सी बच्ची को लेकर आ गई थी और कहने लगीं कि फोटो लो ये आपकी फैन हैं, इस फैन को देखकर सनी के ही होश उड़ गए.
सनी लियोनी ने शेयर किया वीडियो
More Related News