Sunny Leone: बदले जाएंगे सनी लियोनी के गाने 'मधुबन' के बोल, सारेगामा ने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री की चेतावनी के बाद लिया फैसला
ABP News
Music Label Saregama on Song Madhuban Mein Radhika Naache: कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम मधुबन (Lyrics and Name of Song Madhuban) को बदलेंगे.
Music Label Saregama on Song Madhuban Mein Radhika Naache: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) के रिलीज हुए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban Mein Radhika Naache) विवादों में घिर गया है. गाने पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा है. विवादों के बीच म्यूजिक लेबल सारेगामा (Music Label Saregama) ने एलान किया है कि गाने के लिरिक्स को बदला जाएगा. कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम मधुबन (Lyrics and Name of Song Madhuban) को बदलेंगे. कंपनी ने कहा है कि नया गना अगले तीन दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा.
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी थी चेतावनी