![Sunny Leone ने दिया फैंस को मज़ेदार चैलेंज, क्या आप करेंगे पूरा ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/7c0fd77a1cad315c30df99f97f9947eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sunny Leone ने दिया फैंस को मज़ेदार चैलेंज, क्या आप करेंगे पूरा ?
ABP News
सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर कर फैंस को एक चैलेंज दिया है. तो क्या आप पूरा कर सकते हैं वो लाजवाब चैलेंज?
सनी लियोन(Sunny Leone) फिल्मों में भले ही न हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने अनूठे अंदाज़ से फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं खासतौर से ऐसे समय में जब आपके पास मनोरंजन के नाम पर केवल सोशल मीडिया ही एक ऑप्शन बचा है. कोरोना काल में आप बाहर जा नहीं सकते ऐसे में लोग केवल टीवी और मोबाइल पर ही निर्भर हो गए हैं. ऐसे में सनी लियोन ने फैंस को दिया है एक मजे़दार चैलेंज जिससे आपका टाइमपास भी हो जाएगा और आपको खूब मजे भी आने वाले हैं. जानें क्या है सनी लियोन का चैलेंजMore Related News