Sunny Leone ने उठाया धनुष और फैंस के दिलों पर साध दिया निशाना, सनी के वार से कैसे बचेंगे आप?
ABP News
सनी लियोन(Sunny Leone) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी मजेदार वीडियो और फोटो के जरिए फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में सनी ने अपने सेट से मजेदार वीडियो शेयर की थी जिसमें वो क्रू के साथ मस्ती करती दिखी थीं.
सनी लियोन(Sunny Leone) के वार से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है और अब तो मोहतरमा ने हाथ में थाम लिया धनुष और साध दिया है निशाना फैंस के दिलों पर...अब खुद को कैसे बचाना है वो आप देख लीजिए. सनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो तीरंदाजी का पोज़ लेती दिखाई दे रही हैं और निशाना साधे हुए हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सनी ने लिखा है - थ्रो यॉर हार्ट. A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)More Related News