Sunjwan Encounter Case: अब NIA करेगी जम्मू के सुंजवान में हुई मुठभेड़ की जांच, सुरक्षाबलों नें मार गिराए थे दो आतंकी
ABP News
जम्मू के बाहरी इलाके में शुक्रवार को तड़के सेना के शिविर के समीप आतंकवादियों की ओर से सीआईएसएफ की एक बस को निशाना बनाए जाने के बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
Sunjwan Encounter Case: पिछले हफ्ते 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक दो दिन पहले आतंकियों ने सुरक्षाबलों से भरी एक बस पर हमला कर दिया था. इस हमले के बाद मिली खूफिया जानकारी को फॉलो करने के बाद सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था.अब इसी हमले से जुड़े अन्य पक्षों को तलाशने के लिए इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेसी यानी एनआईए को सौंपी गई है.
सुंजवान मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू जोन के पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि इस मामले में शफीक अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया था. उसको जैश की तरफ से आतंकियों को अपने घर पर पनाह देने की हिदायत दी गई थी. पुलिस के अनुसार मारे गये आतंकियों का उद्देश्य पास के सैन्य कैंप पर हमला करना था.