Sunil Shetty Reaction On 83: सुनील शेट्टी ने 83 देखने के बाद दिया चौंकाने वाला रिएक्शन, बोले- Ranveer Singh तो फिल्म में कहीं दिखे ही नहीं
ABP News
RanveerDeepika 83: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की फिल्म 83 (83 Movie) बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन फिल्म का प्रीमियर हो चुका है.
Sunil Shetty Reaction After Watching Ranveer Singh And Deepika Padukone 83: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh And Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 83 (83 Movie Release Date) बॉक्स ऑफिस पर 24 दिसंबर को दस्तक देने जा रही है. फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. इसके साथ ही शादी के बाद पहली बार रणवीर और दीपिका (Ranveer And Deepika) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
हालांकि इस फिल्म की प्रीमियर (83 Premiere) हो चुका है जिसमें कई बड़े सेलेब्स पहुंचे. बॉलीवुड की दिग्गज (Bollywood Celebs) हस्तियां लगातार फिल्म को लेकर कमेंट भी कर रही है. अब कबीर खान (Kabir Khan Movie 83) निर्देशित फिल्म 83 को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty Reaction) ने अपना रिएक्शन दिया है. सुनील शेट्टी के रिएक्शन की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. सुनील (Sunil Shetty Tweet On 83) ने ट्वीट कर 83 पर अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर की है.