Sunil Jakhar: अनुशासन समिति ने की सुनील जाखड़ को कांग्रेस से निकालने की सिफारिश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- 'गुड लक'
ABP News
Congress Sunil Jakhar: कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जाखड़ पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी के चलते 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
Congress Leader Sunil Jakhar: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को पार्टी से 2 साल के लिए निलंबत किया जा सकता है. कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जाखड़ पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयानबाजी के चलते 11 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जाखड़ को इस नोटिस का जवाब एक सप्ताह के भीतर देना था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. 26 अप्रैल को दिल्ली में कांग्रेस की अनुशासन समिति की बैठक हुई जिसमें कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस समिति ने सबकी सहमति से एक निर्णय ले लिया है. इस निर्णय को अंतिम मंजूरी के लिए पार्टी अध्यक्ष के पास भेजा गया है.
वहीं जब सुनील जाखड़ से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'गुड लक टू कांग्रेस'. जाखड़ के इस तरह के जवाब से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि जाखड़ बहुत जल्दी ही कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं. इसके पहले सुनील जाखड़ ने मंगलवार की सुबह ट्वीट भी किया था. इस ट्वीट में जाखड़ ने लिखा था, 'आज सर कलम होंगे उनके, जिनमें अभी ज़मीर बाकी है.'