Sunil Grover ने 'मेरा दिल ये पुकारे' का वीडियो किया शेयर, बंदर ने किया बालों को सेट
Zee News
Sunil Grover Funny Video: सुनील ग्रोवर ने अपने अकाउंट से कमाल की फनी वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में पिंजरे में एक बंदर कैद है जो सामने खड़े आदमी के बाल पकड़ लेता है. फिर उसके साथ...
Sunil Grover Comedy: इन दिनों सोशल मीडिया पर 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' का कहर बरस रहा है. ऐसे में सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान सभी पर इस गाने का खुमार इस कदर चढ़ा है कि अपने इंस्टा अकाउंट पर इशकी रील जरूर चिपका रहा है. ऐसे में सुनील ग्रोवर कैसे पीछे रह जाते उन्होंने भी एख कमाल की वीडियो शेयर की है.
सुनील ग्रोवर ने अपने अकाउंट से कमाल की फनी वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में पिंजरे में एक बंदर कैद है जो सामने खड़े आदमी के बाल पकड़ लेता है. ऐसे में आदमी खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता दिखाई देता है और बैकग्राउंड में बजता है 'मेरा दिल ये पुकारे आजा.'
More Related News