Sunil Gavaskar Birthday: 72 साल के हुए सुनील गावस्कर, दिग्गज क्रिकेटर के ये रिकॉर्ड आज भी नहीं टूटे हैं
ABP News
Sunil Gavaskar Birthday: सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. सुनील गावस्कर के नाम क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं.
Sunil Gavaskar Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे महानतम क्रिकेटर्स में से एक सुनील गावस्कर आज 72 साल के हो गए हैं. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे. सुनील गावस्कर 1983 में वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सुनील गावस्कर का योगदान अद्भूत रहा है. सुनील गावस्कर उन खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के आज इस मुकाम पर पहुंचने की नींव रखी. सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर के 124वें मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए थे. सुनील गावस्कर से पहले कोई भी खिलाड़ी यह करिश्मा नहीं कर पाया था.More Related News