
Sunil Gavaskar की बड़ी भविष्यवाणी, आने वाले समय में भारत के टॉप कप्तान बनेंगे Rishabh Pant
Zee News
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज Sunil Gavaskar ने Rishabh Pant को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का कहना है कि पंत आने वाले समय में टॉप कप्तान बनेंगे.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई. पंत ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में बहुत सुधार किया है. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि आने वाले समय में रिषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के टॉप कप्तानों में से एक बनेंगे. गावस्कर ने अपने एक कॉलम में लिखा, 'इस युवा खिलाड़ी में चिंगारी नजर आती है जोकि आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया. छठे गेम तक हर कोई देख रहा था कि वो कप्तानी पर सवाल पूछे जाने से थक गए थे. हर प्रजेंटर मैच के बाद एक ही सवाल पूछता था. अगर उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ने दिया जाए तो वो कमाल कर सकते हैं.'More Related News