Sunday Worship: रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, मिथुन राशि में बना है बुधादित्य योग
ABP News
Sunday Worship: 11 जुलाई, रविवार (Sunday) का दिन सूर्य देव की पूजा के लिए विशेष माना गया है. इस रवि पुष्य योग (Ravi Pushya Nakshatra 2021) भी है. मिथुन राशि में बुधादित्य योग बना हुआ है.
Sunday Pooja: 11 जुलाई के पंचांग के अनुसार इस दिन रविवार का दिन है. रविवार का दिन सूर्य देव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. रविवार के दिन से ही आषढ़ मास के शुक्ल पक्ष का आरंभ हो रहा है. इस दिन प्रतिपदा की तिथि रहेगी. चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान है, मिथुन राशि में सूर्य, बुध ग्रह के साथ बुधादित्य योग बना हुआ है. पुष्य नक्षत्र (Ravi Pushya Nakshatra 2021)रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र है. पुष्य नक्षत्र का सभी नक्षत्रों का अधिपति यानि राजा माना गया है. रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ने के कारण से इस रवि पुष्य नक्षत्र भी कहा जाता है. ये एक महायोग की तरह देखा जाता है. इस योग में नए कार्य, या फिर शुभ कार्यों का करना अत्यंत शुभ माना गया है.More Related News